लखनऊ । राजधानी में तैनात एक महिला सिपाही ने एक कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराई है। आरोपित सिपाही गौरव कुमार हजरतगंज कोतवाली में तैनात है। पीडि़ता ने महिला थाने में दर्ज रिपोर्ट में आरोपित सिपाही के अलावा उसकी मां, बहन व अखिलेश नाम के युवक को भी आरोपित बनाया है। सभी पर दुष्कर्म, गर्भपात कराने, जालसाजी व मारपीट आदि के आरोप हैं।
महिला सिपाही के मुताबिक वर्ष 2018 में उनकी मुलाकात कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले गौरव से हुई थी। आरोप है कि दोनों में दोस्ती हो गई थी। इसके बाद एक दिन आरोपित उसे अपने घर लेकर गया था, जहां उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और दुराचार किया था। इस दौरान अखिलेश ने चुपके से वीडियो बना लिया। आरोपित ने इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। इससे वह दो बार गर्भवती हुई। उसे गर्भपात कराना पड़ा।
शादी का दबाव बनाने पर आरोपित ने महिला सिपाही को धमकी दी और उसका मोबाइल फोन भी चुपके से लेकर चला गया। शोषण से तंग आकर खा लिया था जहर पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपित ने दो लाख रुपये भी लिए थे, जो वापस नहीं किया। परेशान होकर पीडि़ता ने कुछ दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश भी की थी। पुलिस ने उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। परेशान होकर अब गौरव, उसके दोस्त, मां, बहन के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।