img

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर 09 जुलाई/ आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पशु पालन एवं गोशालाओं के प्रबन्धन एवं सवंर्द्धन हेतु मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमा शंकर सिंह ने अवगत कराया कि तहसील स्तर पर भूसा टेण्डर प्रक्रिया अभी पूर्ण नही की गयी है शीघ्र पूर्ण करा लें। गत वित्तीय वर्ष में प्रेषित धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाय। मनरेगा से होने वाले गोशाला निर्माण सम्बन्धी कार्यों में तेजी लायी जाय। ग्राम पंचायत सचिव प्रतिदिन एक गोशाला का निरीक्षण करें तथा प्रत्येक पशु हेतु हराचार, भूसा, दाना, चूनी, चोकर एवं पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। पशुशाला में दरवाजे लगाये जाय तथा कम से कम एक चौकीदार रात्रि में भी उपस्थित रहना चाहिये। गोशालाओं में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था होनी चाहिये। निरीक्षण में किसी भी गोशाला में अभिलेखों का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया था अतः ठीक करें। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि कोई भी राजकीय सामान किसी प्रकार के धन अथवा पशुओं आदि की चोरी की दशा में प्रथम सूचना रिपोर्ट अवश्य दर्ज करायी जाय। यदि सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक रिपोर्ट दर्ज नहीं करता है, तो आप सब व्हाट्सएप नम्बर 9454401121 पर विवरण अवश्य प्रेषित करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त राजस्व निरीक्षक, समस्त उप पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।