img

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

[object Promise]

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि मुम्बई से ट्रेन के माध्यम से आने वाले प्रवासियों को आश्रय स्थल सन इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल बाईपास ओदरा में रोक कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी थी। तत्पश्चात उन्हें राशन किट आदि देकर उन्हें यश कान्वेन्ट स्कूल की बस संख्या UP44/ T 9641 द्वारा उनके घर भेजा जा रहा था, किन्तु दुर्भाग्य वश टॉटिया नगर चौराहे पर एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक संख्या UP 42/BT4215 से आमने-सामने बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बस में लगभग 25 प्रवासी सवार थे, जिसमें से लगभग 18 लोग घायल हैं तथा 02 की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। शेष का इलाज जिला चिकित्सालय सुलतानपुर में चल रहा है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना की जानकारी होते ही त्वरित गति से घटना स्थल का जायजा लिया। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय पहुँचकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया। मामूली चोट वाले प्रवासियों को प्राथमिक उपचार कराने के पश्चात उन्हें उनके घर तक पहुँचाने की व्यवस्था करने हेत उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर को निर्देशित किया।जिला चिकित्सालय में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वी0बी0 सिंह आदि उपस्थित रहे।