अंबेडकरनगर। फर्जीवाड़ा कर एक ही शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर कई जनपदों सहित अंबेडकरनगर जनपद की आलापुर तहसील क्षेत्र की रामनगर बाजार में स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय की शिक्षिका अनामिका शुक्ला की तलाश पुलिस ने पूरी कर ली है। एसआइ लल्लन यादव के नेतृत्व में गई पुलिस टीम मैनपुरी जिले में डेरा डाले। यहां तथाकथित अनामिका शुक्ला के नाम पर नौकरी कर रही महिला के अभिलेखों में अंकित उसके आवासीय पते मैनपुरी जिले के जोगा (बेबर) गांव तक गुरुवार को पहुंच गई।बताया जाता है पुलिस टीम ने उक्त महिला को भी गिरफ्त में ले लिया है। हालांकि अधिकृत रूप से पुलिस कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है।
ऐसे में महिला से पूछताछ में ही यह राजफाश हो पाएगा कि रामनगर कस्तूरबा विद्यालय में नौकरी करने वाली अनामिका ही है अथवा कोई और? इधर प्रकरण में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। बताया जाता है कि अनामिका शुक्ला के अभिलेख के आधार पर आठ मार्च 2019 को ज्वाइनिंग करने वाली शिक्षिका अपने एक पुत्र साहिल के साथ ही कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में ही रहती थी। अनामिका का पुत्र रामनगर में ही स्थित श्रीकृष्णा चिल्ड्रेन कॉलेज में अध्ययनरत था। अपना भेद खुलने की डर से निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व 17 मार्च 2020 को अनामिका शुक्ला ने वार्डेन भारती मौर्य के मोबाइल फोन पर वाट्सएप पर अपना त्यागपत्र भेज दिया। हालांकि अनामिका यहां उपस्थित पंजिका में अपने हस्ताक्षर हिंदी में ही करती थी, जबकि त्यागपत्र में हस्ताक्षर अंग्रेजी में किया गया है।
फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही बीएसए अतुल कुमार सिंह की तहरीर पर आलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया विवेचना जारी है। पुलिस टीम भेजी गई है। महिला की असलियत क्या है, यह उसकी गिरफ्त में आने के बाद ही पता चल सकेगा।