img

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी। मुसाफिरखाना क्षेत्र के भनौली सादात के अंजुमन सिपाही हुसैनी ने कोविड-19 के नियमो को मानते हुए आगामी माह में मोहर्रम के महतम के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। प्रधानमंत्री को लिखे गये पत्र के माध्यम से भनौली सादात के अंजुमन सिपाही हुसैनी हाजी सैय्यद इक़बाल हैदर रिजवी ने कहा कि सदियों से हम मुसलमानो में सिया समुदाय मोहर्रम अपने देश मे बहुत बढ़ चढ़ कर मनाते हैं।जिसमे हर समुदाय के लोग मनाते और सहयोग करते है।दो साल पहले आप ने मस्जिद में मरसिया पढ़ा था। हम से बेहतर आप खुद जानते है कि मोहर्रम हिंदुस्तान में किस तरीक़े से मनाया जाता है।मोहम्मद साहब के नाती इमाम हुसैन के तम्मना का नाम हिंदुस्तान है। 21 अगस्त से मोहर्रम शुरू हो रहा है,जिसमे जुलूस निकालना मजलिस और महतम की परम्परा चली आ रही है।