रिपोर्ट:हर्ष यादव
अमेठी।यादव सेना संगठन अमेठी के नंदमहर में मासिक कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई, जिसमे संगठन के विस्तार,मजबूती प्रदान पर यादव सेना समाज मे कैसे काम करेगा सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई और आने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल महोत्सव में शत प्रतिशत भागीदारी एवं समाज के सामाजिक ,आर्थिक शिक्षा विकास व अंधविश्वास को दूर करने एवं यादव समाज के साथ- साथ सभी वर्ग के लोगो को एक दूसरे से भाईचारा बनाकर चलने पर भी चर्चा हुई।बैठक की सम्पूर्ण नेतृत्व प्रदेश सचिव वीरेंद्र यादव व जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव व टीम मुसाफिरखाना का नेतृत्व ब्लाक अध्यक्ष श्री शत्रुहन यादव,भेटुआ टीम का नेतृत्व श्री अजय यादव,भादर टीम का नेतृत्व श्री प्रदीप यादव जिला महासचिव, संग्रामपुर का नेतृत्व श्री कुलदीप यादव,अमेठी से राहुल यादव जगदीशपुर टीम से अनुज व साथीगण,गौरीगंज से विक्रम यादव व तिलोई से अंकित यादव ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में युवाओं की उपस्थिति और जोश देखकर संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव श्री वीरेंद्र यादव ने कहा कि यह मात्र संगठन ही नही बल्कि एक विचारधारा हैं इन्ही विचारधारा से समाज की कुरीतियों का उन्मूलन करने का प्रयास जारी रहेगा।मौके पर उपस्थित पदाधिकारी व युवाओं ने भी उत्साह और भरोसा दिलाया कि संगठन निश्चित लक्ष्य के साथ एक नया अंजाम तक पहुचेगी। इस बैठक में सम्पूर्ण विश्व में फैली कोरोना जैसी भयंकर महामारी पर भी चर्चा व नियमो के पालन पर विशेष ध्यान रखा गया।इस मौके पर मोहित यादव सागर यादव, धरौली,महेंद्र यादव,मानसिंह यादव,रमेश यादव,मिंटू अनिल यादव, सुधांशु यादव,देवीशरण,शिवा यादव अनुज यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।