गोरखपुर। Lockdown 5.0 में छूट मिलने के बाद यूपी-बिहार बार्डर पर आवागमन शुरू हो गया है। सोमवार को यूपी-बिहार बार्डर का बैरियर हटा लिया गया। दोनो राज्यों की सीमा मेहरौना घाट से दोनों प्रदेशों की वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। अब दोनों प्रदेशों के लोग बिना रोक-टोक के अपने गंतव्य को जा रहे हैं। दूसरी तरफ भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के निकट यूपी-बिहार सीमा के रास्तों पर अभी भी बैरियर लगा हुआ है।
रोडवेज की बसों को भी हरी झंडी
रोडवेज की बसों को भी शासन ने हरीझंडी दे दी है। सोमवार से गोरखपुर परिक्षेत्र की बसें चलनी शुरू हुईं। परिवहन निगम गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह के अनुसार क्षेत्र के प्रदेश के सभी स्टेशनों से बसें चलाई जा रही हैं। फिलहाल क्षेत्र की बसों को प्रदेश में ही चलाया जा रहा है। फेस मास्क अनिवार्य होगा। जितनी सीटे होंगी, उतने ही यात्री बैठेंगे। कोई खड़ा होकर यात्रा नहीं करेगा। बस में सवार होने के पहले यात्रियों के हाथ सैनिटाइज किये जाएंगे। इसके लिए परिचालकों को निर्देशित कर दिया गया है। आरएम ने बताया कि सभी बस स्टेशनों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की भी स्थापना होगी। डेस्क पर सैनिटाइजर व थर्मल गन की व्यवस्था की गई है। एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
शुरू हुई गोरखपुर से हैदराबाद की उड़ान
अनलॉक एक में सोमवार से गोरखपुर और हैदराबाद के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई। इसे लेकर एयरपोर्ट निदेशक ने रविवार को विमानन कंपनी के एयरपोर्ट मैनेजर के साथ बैठक की थी। आंध्र प्रदेश सरकार से अनुमति न मिलने की वजह से 25 मई को हैदराबाद की फ्लाइट रद कर दी गई थी। हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट सोमवार सुबह 9:30 बजे गोरखपुर पहुंची। एक घंटे बाद यात्रियों को लेकर हैदराबाद रवाना हो गई। फ्लाइट में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। यात्री फेसकवर और मास्क लगाकर ही फ्लाइट में बैठे। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि एयरपोर्ट सुबह 6:30 बजे खुल गया। गाइडलाइन के मुताबिक, सभी यात्रियों की एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग की गई। दिल्ली व मुंबई की उड़ान पहले की ही तरी जारी रहेगी। गोरखपुर से अब चार विमान रोजाना उड़ान भरेंगे, जिसमें स्पाइस जेट की एक-एक फ्लाइट दिल्ली व मुंबई और एयर इंडिया की एक फ्लाइट गोरखपुर से दिल्ली और इंडिगो की फ्लाइट हैदराबाद जाएगी।