लखनऊ। यूपी में घूसखोरी पर नकेल कसने के लिए विजिलेंस डिपार्टमेंट की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। जिसपर फोन कर लोग ऐसी गतिविधि होने की शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पुख्ता पाई जाती है, तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। यूपी में अकसर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी आपका काम करने की एवज में रिश्वत मांगते हैं। किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से उनके हौसले और बुलंद हो जाते हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी।
सतर्कता अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक पीवी रामाशास्त्री ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 9454401866 जारी किया गया है, जिस पर घूस लेने वाले कर्मचारी या अधिकारी की शिकायत की जा सकेगी। यह हेल्पलाइन नंबर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक काम चालू रहेगी। सोमवार से शुक्रवार यह हेल्पलाइन नंबर काम करेगी। फोन करने पर विजिलेंस विभाग का ही कर्मचारी आपकी शिकायत सुनेगा व संज्ञान लेगा।
यदि शिकायत पक्की पाई जाती है तो आरोपी पर कार्रवाई होगी। इस हेल्पलाइन का मकसद रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाना है। यूपी में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए सीएम योगी प्रतिबद्ध हैं। यह नई हेल्पलाइन नंबर इस ओर बड़ा कदम है।