img

[object Promise]
बीघापुर/उन्नाव। राजमार्ग 31 पर बीघापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत  रैथाना गाँव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के किनारे बुधवार की सुबह एक लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों ने बीघापुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने धारदार औजार से नृशंसता पूर्वक हत्या कर डाले गए 25 वर्षीय युवक का शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के प्रयास के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक ,अपरपुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण  कर घटना के खुलासे के प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए।मौके पर फील्ड यूनिट ने भी पहुँचकर जाँच पड़ताल की  व डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया  कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगे । बुधवार की सुबह उन्नाव रायबरेली राजमार्ग 31 से 10 मीटर दूर रैथाना गाँव को जोड़ने वाले संपर्क के किनारे झाड़ियों में राहगीरों ने एक शव पड़ा देख कर बीघापुर थाना पुलिस को सूचना दी ।
[object Promise]
[object Promise]
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जावेद अख्तर दल बल के साथ पहुँच  घटनास्थल को कब्जे में ले कर बारीकी से जाँच की ।मौके पर पहुँचे सी ओ अंजनी राय के निर्देश पर सर्किल के बारासगवर अचलगंज थाना प्रभारी  भी मौके पर पहुँचे ।और उनके निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ने  पाए गए शव की पहचान के लिए रैथाना , बहुराजमऊ कठार ,ढिमरा ,शिवरतन खेड़ा आदि गाँवो के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया पर उसकी पहचान नहीं हो सकी । अंदेशा है कि युवक को  मंगलवार की रात यहाँ लाकर किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है, हत्यारों ने युवक की हत्या बहुत ही बेरहमी से की है। उसके  गर्दन ,सर सीने व पेट व चेहरे पर  गहरे घाव नजर आ रहे थे ।
[object Promise]
मौके पर पहुँचे  पुलिस कप्तान विक्रांत वीर व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पांडेय ने भी बहुत गहनता से निरीक्षण किया और सी ओ व मौजूद थाना प्रभारियों से मन्त्रणा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मौके पर फील्ड यूनिट की टीम भी पहुँची और जाँच पड़ताल की बुलाया गया। डॉग स्क्वायड वहीं घटनास्थल व शव के इर्द गिर्द घूमता सूँघता रहा पर  कुछ और न कर सका ।पुलिस अधीक्षक ने वार्ता के दौरान कहा युवक की हत्या हुई है घटना का खुलासा टीमें बनाकर अति शीघ्र किया जाएगा ।