लखनऊ। लखनऊ में रिंग रोड स्थित निर्माणाधीन टेढ़ीपुलिया फ्लाईओवर दिसम्बर में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे इंजीनियरिंग कॉलेज से मुंशीपुलिया की ओर आने वाले वाहनों चालकों को काफी आसानी होगी। यह जानकारी रक्षामंत्री व सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने दी। उन्होंने सोमवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया।
उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माणकार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया, जिस पर लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कन्नौजिया ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के कारण करीब ढाई महीने निर्माणकार्य बंद रहा। उन्होंने बताया कि जुलाई में पिलर पर गर्डर रखने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा बिजली विभाग को अंडरग्राउंड केबल, ट्रांसफार्मर व पोल शिफ्ट करना है।
इस मौके पर सांसद के ओएसडी केपी सिंह ने बताया कि टेढ़ीपुलिया चौराहे पर रोजाना शाम ढलते ही जाम लगने लगता है। रात को तो हालात और बदतर हो जाते हैं। फ्लाईओवर शुरू होने से ट्रांसगोमती क्षेत्र की करीब पांच लाख आबादी को फायदा होगा।
[object Promise]