img

[object Promise]

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का हाल इस बार शुक्रवार को आॅनलाइन जानेंगे। यहां से हाल बताने के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एनआइसी सेंटर में प्रजेंटेशन देंगे।

प्रधानमंत्री को बताया जाएगा कि प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान जनपद में कोरोना संक्रमितों के इलाज, उन्हें खोजने, लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने के लिए क्या कार्य किए गए। प्रधानमंत्री का फोकस नीति आयोग के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सेवापुरी को 90 दिनों में आदर्श ब्लाक बनाने की योजना भी होगी। योजना के तहत पूरे ब्लाक को 31 अगस्त तक बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं को सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने आदि से पूरी तरह संतृप्त किया जाएगा।

पीएमओ के ज्वाइंट सेक्रेट्री ने जिला प्रशासन के साथ तैयारियों की 12 जून को समीक्षा की थी

पीएमओ के ज्वाइंट सेक्रेट्री ने जिला प्रशासन के साथ तैयारियों की 12 जून को समीक्षा की थी। समीक्षा से संतुष्टि व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 19 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा कर सकते हैं। कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ज्वाइंट सेक्रेट्री को जनपद में लॉकडाउन के दौरान चल रहे कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी थी। कोरोना के दौरान किस प्रकार से कोविड-19 पाजिटिव को खोज निकालने के लिए पूरी मशीनरी के साथ संगठित रूप से कार्य किए गए। साथ ही सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री को वितरित किया गया। हर जरूरतमंद तक पहुंचाया गया। इसके बाद करीब सवा लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया गया।

सेवापुरी के नौ सेक्टर में 128 तरह के कार्य चिह्नित किए गए

सेवापुरी के संबंध में नौ सेक्टर में 128 तरह के कार्य चिह्नित किए गए हैं। इसके लिए प्रत्येक विभाग ने अपना कार्य निर्धारित किया है। ब्लाक को इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, कौशल, जल निकासी, वानिकी, मनरेगा आदि कार्यो के लिए 175 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। हम इसी सप्ताह ग्राउंड लेवल के कर्मचारियों की तैनाती कर प्रशिक्षित कर देंगे और कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जनपद में चल रही विकास की योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी थी। ज्वाइंट सेक्रेट्री व डायरेक्टर ने विशेष रूप से श्री काशी विश्वनाथ धाम,  रिंगरोड फेज टू, फोरलेन, बीएचयू में चल रहे निर्माण आदि के विषय में बताया गया। कमिश्नर ने बताया कि प्रधानमंत्री की समीक्षा के पहले पीएमओ ने रिहर्सल के तौर पर सभी पक्षों के संबंध में जानकारी हासिल की।