रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
24 जुलाई से 16 अगस्त तक चलने वाले विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान को समाप्त करते हुए 965 प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया।
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में जमीनी विवाद और इसके कारण बढ़ रहे क्राइम को रोकने हेतु जिला स्तरीय पहल करते हुए पूर्व में 15 दिवसीय विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान चलाकर चारों तहसीलों में कुल 858 भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण चिन्हित कर विवादों को मौके पर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराया गया। परन्तु बढ़ते भूमि विवादों के दृष्टिगत अभियान को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 16 अगस्त 2020 तक चारों तहसीलों में कुल चिन्हित 969 प्रकरणों में से 965 प्रकरणों को पुलिस एवं राजस्व की टीम मौके पर भेजते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया। उन्होंने बताया कि तहसील मुसाफिरखाना में 278 प्रकरण, तहसील तिलोई में 233 प्रकरण, तहसील गौरीगंज में 217 प्रकरण व तहसील अमेठी में 237 प्रकरणों को चिन्हित करते हुए 643 पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान के अंतर्गत 16 अगस्त 2020 तक अभियान को समाप्त करते हुए कुल 965 प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया।