रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
अमेठी।सोमवार को एल ए सी पर देर रात्रि भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख़ के गलवान घाटी में खूनी झड़प के दौरान शहीद हुए जवानों की याद में गौरीगंज तिराहा मुसाफिरखाना अमेठी में सपा वरिष्ठ नेता राम उदित यादव की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर चीन के घाती हमले में शहीद वतन के जांबाजों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। सपा वरिष्ठ नेता राम उदित यादव व पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ ने भारतीय सैनिको की शहादत को देश के प्रति बलिदान का दुखद अविस्मरणीय अध्याय ठहराया है।श्री यादव ने कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले का चीन की ही भाषा में जवाब देने के लिए आज देश एकजुट हैं, चीन को बेहिचक सैन्य जवाब दिया जाना होगा। और उन्होंने कहा कि सभी लोगो को सम्पूर्ण चीनी सामानों का बहिष्कार कर देश हित मे अपना योगदान देगें ऐसी हम उम्मीद करते है। वही क्षेत्र में भारत- चीन एल ए सी सीमा के गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर लोगो मे दुःख तथा चीन के प्रति भारी आक्रोश देखा गया।अमर शहीदो को श्रद्धांजलि के मौके पर जाहिर अहमद,अनिल यादव ,हर्ष यादव,देवी शरण यादव सुनील,शिवा ,मोहित सहित कई लोग मौजूद रहे।