मैनपुरी जनपद के थाना करहल क्षेत्र में सोमवार तड़के सड़क हादसा हो गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-2) पर आगे चल रहे ट्रक से सवारियों से भरी बस टकरा गई। हादसे में नौ सवारियां घायल हो गईं। घायलों को एंबुलेंस से सैफई पीजीआई भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार प्राइवेट डबल डेकर बस गुरुग्राम (हरियाणा) से औरैया जा रही थी। बस में लगभग 35 सवारियां थीं। मीठेपुर चौकी क्षेत्र में एसएस पेट्रोल पंप के समीप बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर होते ही बस में चीख-पुकार मच गई।
टक्कर इतनी तेज हुई कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक-परिचालक सहित नौ लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बस से बाहर निकाला।
सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया
कुछ देर बाद थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। सीओ करहल ने बताया कि घायलों को सैफई पीजीआई भेजा गया है। बाकी सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
हादसे के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे थाना जसवंतनगर इटावा क्षेत्र में वाहन छोड़कर भाग गया है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन के माध्यम से हाईवे से हटवाया गया।