img

संकल्प फाउन्डेशन और महिन्द्रा ग्रुप ने चलाया अभियान
लखनऊ । राजधानी में रविवार को गोमती नगर स्थित सीएमएस स्कूल में महापौर संयुक्ता भाटिया ने संकल्प फाउन्डेशन के कार्यक्रम स्वच्छता के बाल दूत का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। उनके साथ लखनऊ के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर चंद्र भूषण तिवारी, महेन्द्रा ग्रुप के एमडी नवीन जैन और भाजपा नेता भरत दीक्षित विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राष्ट्र गान और गणेश वन्दना के उपरान्त विभिन्न स्कूली बच्चों ने स्वच्छता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। संकल्प फाउन्डेशन की सचिव रितिका चैधरी ने बताया कि संस्था स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में जागरुकता अभियान चला रहा है और राजधानी में स्वच्छ लखनऊ- स्मार्ट लखनऊ अभियान के तहत 500 से अधिक सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों को जागरूक कर रहा है। मेयर संयुक्ता भाटिया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मेरा संकल्प लखनऊ को स्वच्छ और स्मार्ट करने का है और ऐसा ही वायदा हमने चुनाव में किया था। अब जब कि स्कूलों के बच्चें इस अभियान में जुड़ जाएंगे तो निश्चित ही हम लखनऊ की रैंकिंग को ना केवल बढ़ाएंगे बल्की इसको नम्बर वन पर पहुंचाएंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया। विशीष्ट अतिथि नवीन जैन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में स्थान प्राप्त करने के लिए ये आयोजन सराहनीय है।
0000