रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
अमेठी। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 15 अगस्त को 74वें स्वाधीनता दिवस समारोह को कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी किये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त सरकारी भवनों, इमारतों व स्वतंत्रता से जुडे स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेगा। यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा। 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों, राजकीय कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ झण्डा अभिवादन व राष्ट्रगान का गायन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से सम्बन्धित प्रकरणों पर प्रकाश डाला जायेगा और नगर पालिका क्षेत्र में साफ-सफाई आदि की जायेगी। प्रातः 10.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी महोदय द्वारा वृक्षारोपण के साथ ही प्रातः 10.00 बजे से ही शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण राष्ट्रगान तथा विद्यार्थियों को आनलाइन माध्यम से संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जायेगा व प्रातः 11.00 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सा0 स्वा0 केन्द्रों पर मरीजों को मिष्ठान एवं फल वितरण का कार्यक्रम तथा जगदीशपुर व गौरीगंज में प्रसूता व नवजात शिशु को उनके घर तक छोडा जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निर्पेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना के साथ कोविड़-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जायेगा।