लखनऊ। विगत 21 जून को बड़े तालाब टिकैत राय पर चार लड़कों ने टिक टॉक बनाने के चक्कर में तिरंगे को जलाकर वीडियो बनाने का राष्ट्र विरोधी कृत किया। घटना स्थल पर रविकांत सिंह नाम के युवक ने इन चारों लड़कों को इस कृत्य को करने से रोका और इनके खिलाफ बाजार खाला कोतवाली में में एफआईआर भी करी। जिसके तहत इन चार लड़कों में से तीन लड़के अब तक पकड़े जा चुके हैं पर चौथा लड़का मोहम्मद फैज नाम का है जो अब तक फरार चल रहा है।
पुलिस चारों लड़कों को नाबालिग बता रही है। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय सूत्रों का कहना है कि यह हाईप्रोफाइल मामला होता तो पुलिस दो दिन में ही अपराधियों को पकड़ लेती है क्योंकि आरोपी क्षेत्रीय ही हैं जिन को पकड़ने में देरी क्यों लग रही है।
वही टिकैत राय चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार चौधरी का कहना है कि हम लगातार दबिश दे रहे हैं मगर असफलता अभी तक हमारे हाथ लगी है आरोपी फैज 11 दिन से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है कुछ दिनों में हम उसको जरूर गिरफ्तार कर लेंगे।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
रविकांत सिंह की तहरीर पर गंभीर धाराओं में बाजार खाला थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 124(A), 153(A), 504, 505(1)(B)(2), 352, 325, 506 और राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 2 के तहत केस दर्ज हुआ है.