रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में जमीनी विवाद और इसके कारण बढ़ रहे क्राइम को रोकने हेतु जिला स्तरीय पहल करते हुए 15 दिवसीय विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत छोटे-बड़े भूमि विवादों को मौके पर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि जनपद की चारों तहसीलों में कुल 858 भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण चिन्हित किए गए हैं तथा अब तक राजस्व/पुलिस की 165 संयुक्त टीमों के द्वारा कुल 270 प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा चुका है, जिसमें दिनांक 25 जुलाई 2020 को 63 टीमों के द्वारा 77 प्रकरणों का निस्तारण, दिनांक 26 जुलाई 2020 को 44 टीमों के द्वारा 74 प्रकरणों का निस्तारण, दिनांक 27 जुलाई 2020 को 41 टीमों के द्वारा 60 प्रकरणों का निस्तारण तथा दिनांक 28 जुलाई 2020 को 40 टीमों के द्वारा 67 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। जिसमें तहसील गौरीगंज के 60, अमेठी के 75, तिलोई के 66 व मुसाफिरखाना के 69 प्रकरण हैं तथा शेष 588 मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत लंबित मामलों के निस्तारण हेतु निर्देश दिए हैं।