;
uttar-pradesh

आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 150 लीटर अवैध शराब बरामद

×

आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 150 लीटर अवैध शराब बरामद

Share this article
आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 150 लीटर अवैध शराब बरामद
आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 150 लीटर अवैध शराब बरामद

उन्नाव।  आबकारी आयुक्त  के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील पुरवाआबकारी निरीक्षक पुरवा राजेश प्रताप सिंह ने  हमराह  व  स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां  के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम हिलौली ,अभयसागर व छोटी गौरी  में मुखबिर ख़ास की सूचना पर  दबिश देते हुए 2 महिलाओ  को 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ  गिरफ्तार किया।

[object Promise]

Advertisement
Full post

साथ ही देशी शराब दुकान - मंगत खेड़ा,बैंगाव, पल्हरी,अचलखेडा , चमियानी, राजाबाजार,व विदेशी मदिरा दुकान - मंगत खेड़ा, पल्हरी, मौरावां व बियर दुकान - पल्हरी का आकस्मिक निरीक्षण किया ।