अखिलेश की रणनीति से उड़ेगा बसपा का वोट बैंक

राजनीति- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये अपनी कमर कस चुके हैं। जमीनी स्तर पर सपा स्वयं को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है।
सपा लगातार अपनी रणनीति में परिवर्तन कर बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की योजना बना रही है। जहां यादव वोट बैंक सपा के पक्ष में है। वहीं अखिलेश यादव की नजर बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी रणनीति में कुछ ऐसे बदलाव किये हैं जो उन्हें बड़ा खिलाड़ी बना रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2024 का चुनाव बसपा के लिए नुकसानदेह साबित होगा क्योंकि सपा अध्यक्ष चंद्रशेखर के साथ मिलकर चुनावी यात्रा करेंगे।
बताया जा रहा है कि यदि चंद्रशेखर और अखिलेश एकजुट हुए तो दलित वोट बैंक अखिलेश का हो जाएगा और इससे मायावती के साथ साथ भाजपा को भी अधिक से अधिक नुकसान होगा।
वहीं यदि अखिलेश यादव अपनी रणनीति को इसी क्रम में आगे ले जाते हैं तो यूपी में भाजपा के सामनें वह सबसे अधिक मजबूती के साथ उभरेंगे।