अपना दल एस लगातार कर रहा समीक्षा बैठक

डेस्क। दिनांक 12 मई 2022 को अपना दल एस जनपद उन्नाव की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक करीब 11:00 बजे विधानसभा बांगरमऊ कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बांगरमऊ कौशल गुप्ता ने की।
सर्वप्रथम अपना दल के संस्थापक बोधिसत्व यश।काई डा ० सोनेलाल पटेल जी के को सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किए। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल जी ने बताया कि आज हमारी पार्टी अपना दल एस तीन पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए जैसे राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल एवं बहुजन समाज पार्टी इन सब से काफी आगे निकल चुकी है। पार्टी ने यह बयान बीते चुनावों के नतीजों के उपलक्ष्य में दिया।
आज हमारा दल उत्तर प्रदेश में तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरा है और क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा भी प्राप्त हो चुका है । जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल ने बताया कि दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार बहन अनुप्रिया पटेल जी के लगातार संघर्षों का नतीजा आज कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल जी उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में दल की गरिमा बढ़ा रहे हैं।
कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष विकास पटेल ने कहा सभी कार्यकर्ता अब तन मन लग कर पार्टी की सदस्यता की ओर ध्यान दें और संगठन को गति दें। अंत में बांगरमऊ से अपना दल एस के सभासद आनंद अर्कवंशी को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष से कार्यवाहक जिला महासचिव का कार्यभार संभालने की घोषणा की।
इन्होंने पूरे जनपद में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। संचालन लोक कल्याण मंच उपाध्यक्ष बंसीलाल अर्कवंशी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जोन अध्यक्ष विनोद कटियार, विधानसभा उपाध्यक्ष विनोद पाल, गोपाल पटेल, सुशील आर्य, रोहित शर्मा, अमन, सुरेंद्र कनौजिया, कप्तान सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।