लखनऊ में अब कुत्ते पालना होगा महंगा

डेस्क। अगर आप भी लखनऊ के निवासी हैं और कुत्ता पालने के शौकीन भी, तो आपका यह शौक आपको महंगा पड़ने वाला है। लखनऊ नगर निगम अब कुत्ते पालने पर टैक्स बढ़ाने जा रहा है। अभी तक लखनऊ में कुत्तों की ब्रीड के हिसाब से टैक्स लिया जाता था लेकिन अब किसी भी प्रकार के कुत्ते पालने पर एक हजार रुपए आपको टैक्स में देने होंगे।
नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पास किया जा चुका है और इस प्रस्ताव के पास होने के बाद कुत्ता पालने वालों की चिंता बढ़ना लाजमी ही है।
बता दें कि लखनऊ में कुत्ता पालने के रूप में नगर निगम अलग अलग टैक्स की वसूली करता है जिसमें बड़ी ब्रीड के कुत्तों के 500 रुपए, छोटी ब्रीड के कुत्तों पर 300 रुपए और देशी कुत्त पालने पर 200 रुपए टैक्स वसूलता जाता था पर अबसे सभी प्रकार के कुत्ते पालने पर टैक्स के रूप में एक हजार रुपए देने पड़ेंगे।
नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला हुआ है। बता दें नगर निगम के इस निर्णय के बाद नगर निगम में राजस्व की बढ़ोत्तरी होगी लेकिन कुत्ता पालने वालों की जेब पर खासा असर पड़ेगा। अभी तक चल रहे टैक्स से लोगों को राहत थी पर अब एकदम से सभी प्रकार के कुत्ता पालने वालों पर टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।