उन्नाव ।
जनपद में आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तहसील सफीपुर में आबकारी निरीक्षक सफीपुर प्रमिला रावत ने हमराह व थाना फतेहपुर चौरासी की टीम द्वारा विदेशी मदिरा दुकान फतेहपुर चौरासी तहसील सफीपुर में निरीक्षण के दौरान दो मिलावटी अद्धे,24 अवैध ढक्कन व 5 अद्धों की खाली शीशियां बरामद कर दुकान के विक्रेता अनिल कुमार सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी नउआनगला मानपट्टी थाना जहानगंज फर्रुखाबाद एवं आलोक कुमार पुत्र गंगा प्रसाद निवासी मोहल्ला काजीटोला थाना सांडी हरदोई तथा दुकान अनुज्ञापिनी रंजना सिंह पत्नी विमल सिंह निवासी ग्राम भोगियापुर हरदोई के विरुद्ध थाना फतेहपुर में एफ आई आर दर्ज कराई।