उन्नाव।
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया एक ही दिन में संपन्न हो गई। किसी भी पद पर दूसरा नामांकन न होने से सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए। इसमें अरुण सिंह सभापति और गंगा प्रसाद उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए।इस दौरान प्रत्येक पद के लिए एक ही पर्चा दाखिल हुआ। जांच और नाम वापसी के बाद सभी पदों पर दाखिल हुए एकमात्र नामांकन कराने वाले को निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी गई। इसमें सभापति जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह और उपसभापति गंगा प्रसाद को चुन लिया गया। सभी का निर्विरोध निर्वाचन होने की घोषणा के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, सदर विधायक पंकज गुप्ता व एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने मिठाई खिलाकर सभी को जीत की बधाई दी।
उप्र कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड संस्था के प्रतिनिधि के लिए अनारक्षित सीट पर अरुण सिंह, वृत्तिक (अधिवक्ता) सीट में रामबोध और महिला सीट में शारदा देवी को चुना गया। उप्र कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड लखनऊ के प्रतिनिधि के लिए ज्ञानेंद्र सिंह, कोआपरेटिव यूनियन लखनऊ के प्रतिनिधि के लिए कृष्ण कुमार, उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के प्रतिनिधि के लिए बालेंद्र प्रताप सिंह, प्रकीर्ण एवं तिलहन विकास संघ लिमिटेड के प्रतिनिधि के लिए योगेंद्र तिवारी और उप्र राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ के प्रतिनिधि के लिए बालेंद्र प्रताप सिंह चुने गए।