;
uttar-pradesh

मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना का हुआ शुभारम्भ

×

मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना का हुआ शुभारम्भ

Share this article
मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना का हुआ शुभारम्भ
मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना का हुआ शुभारम्भ

उन्नाव ।

 पर्यटन सूचना अधिकारी,सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सन्तोष कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना का शुभारम्भ किया गया है। योजनान्तर्गत जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल विकसित करने हेतु मा0 सांसद (लोकसभा/राज्यसभा),  विधायक (विधान सभा/विधान परिषद) के अतिरिक्त कोई भी प्रतिष्ठित व सक्षम व्यक्ति अथवा सरकारी/अर्द्ध सरकारी/ गैर सरकारी संस्था,संगठन प्रस्तावक हो सकता है। परियोजना की न्यूनतम धनराशि रू0 पच्चीस लाख तथा अधिकत्तम धनराशि रू0 पांच करोड़ तक होगी, जिसमें पर्यटन विभाग द्वारा विभागीय गाईडलाइन्स,मार्गदर्शीय सिद्धान्त से आच्छादित कार्याे हेतु आंकलित परियोजना लागत का अधिकतम पच्चास प्रतिशत (अधिकतम रू0 दो करोड़ पचास लाख तक) का वित पोषण पर्यटन विभाग द्वारा किया जायेगा।

Advertisement
Full post

तथा परियोजना लागत के अवशेष 50 प्रतिशत का वित पोषण सम्बन्धित प्रस्तावक क्षेत्र के मा0 सांसद (लोकसभा/ राज्यसभा), मा0 विधायक (विधान सभा/विधान परिषद) द्वारा सांसद,विधायक निधि के अन्तर्गत उनकी गाईडलाइन,मार्गदर्शीय सिद्धान्त के अनुसार 50 प्रतिशत धनराशि का कन्वर्जेन्स तथा प्रतिष्ठित व सक्षम व्यक्ति अथवा सरकारी,अर्द्ध सरकारी,गैर सरकारी संस्था,संगठन द्वारा स्वयं व्यय करने का प्रस्ताव दिया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, , कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष सं0 65 में सम्पर्क कर अथवा दूरभाष 91.6389300542 पर प्राप्त किया जा सकता है।