img

[object Promise]

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक बस्ती पहुंचे और उन्होंने जिले के सभी आला अधिकारियों और विधायक व सांसदों के साथ एक बैठक कर कोरोना महामारी को लेकर सरकार के द्वारा किए गए इंतजामों पर चर्चा की, इसके साथ ही अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश भी जारी किये।

मीटिंग खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री योगी का काफिला बस्ती के जिला अस्पताल में पहुंचा और यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी का निरीक्षण किया और ब्लड बैंक में हाल ही में लगाए गए कुरौना की जांच के लिए मशीन को भी मुख्यमंत्री ने देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महज 2 मिनट जिला अस्पताल के परिसर में मौजूद रहे और इसके बाद वह वापस गोरखपुर के लिए वाया हेलीकॉप्टर निकल गए।

 

लॉकडाउन के दौरान नुकसान में रहे उद्योगों को केंद्र सरकार द्वारा राहत पैकेज दिए जाने की घोषणा हो गई है, लेकिन बावजूद इसके बैंक उद्यमियों को लोन देने में आनाकानी कर रहे हैं। इसी को लेकर एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बैंकों को स्पष्ट निर्देश है बैंक ऐसा न करें। उन्होंने कहा कि कि अगर प्रोजेक्ट सही है तो हर हाल में लोन देना ही होगा। यदि कोई समस्या हो तो आवेदक एमएसएमई साथी पोर्टल पर बैंक की शिकायत करें।