मेडिकल टीम उनसे संपर्क कर सहायता करेंगी। साथ ही घर पहुंचकर बताएंगी कि मरीजों को क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं। मंडलायुक्त डॉ. सुधीर एम बोबडे के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों की सूची आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) टीम के पास पहुंचेगी। उन्होंने थानावार आरआरटी टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। जिससे इनके माध्यम से संक्रमितों की वर्तमान स्थिति का आकलन कर उन्हें होम आइसोलेशन या अन्य मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
होम आइसोलेशन में रहने से पहले फार्म भरने में होने वाली असुविधा को देखते हुए ही यह पोर्टल लांच किया गया है। इसके तहत पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मरीज को तत्काल मैसेज भेजा जाएगा। इसके साथ लिंक फॉर्म को भरना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि इस पोर्टल से समस्त सरकारी व प्राइवेट मेडिकल सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है। अगर किसी मरीज को फार्म भरने में दिक्कत हो रही है तो वह कंट्रोल रूम नम्बर 18001805159 से मदद ले सकता है। जिला प्रशासन द्वारा भी कॉल करके फार्म भरवाने में मदद की जाएगी।
प्राइवेट लैब सैंपल संग आधार कार्ड भी लें
जिलाधिकारी के अनुसार जो भी प्राइवेट लैब सैंपल ले रही हैं, वे संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर तथा उससे संबंधित किसी अन्य व्यक्ति का भी मोबाइल नंबर अवश्य लें। गलत पता या मोबाइल नंबर देने वाले संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही होगी। कोरोना जांच कराने वालों को अपना वर्तमान पता ही लिखवाना होगा।