;
uttar-pradesh

बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से की गई अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की हुई कार्यवाही

×

बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से की गई अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की हुई कार्यवाही

Share this article
बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से की गई अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की हुई कार्यवाही
बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से की गई अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की हुई कार्यवाही

उन्नाव ।

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के आदेश पर यूडीए  सचिव अंकित शुक्ला द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से की गई अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 2 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण करने की कार्यवाही की  गई है।जिसमें से पहली 1.5 बीघा  सूरज सिंह  मानसिंह ट्रेडर्स के सामने राम भक्त खेड़ा दोस्ती नगर हरदोई सफीपुर रोड   के विरुद्ध  कार्यवाही करते हुए करीब एक करोड़  20 लाख की अवैध प्लाटिंग नष्ट की गई।वही दूसरी 4 बीघा पवन वर्मा की  शेखपुर नहर के पास स्थित अवैध प्लाटिंग  करीब 6.5 करोड़ की नष्ट की गई। उक्त कार्यवाही जोन -3 और जोन  -6 के अंतर्गत की गई हैं।

Advertisement
Full post