;
uttar-pradesh

जनसंपर्क बैठक में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्र

×

जनसंपर्क बैठक में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्र

Share this article
जनसंपर्क बैठक में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्र
जनसंपर्क बैठक में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके पुत्र

उन्नाव।

 भाजपा संगठन द्वारा निर्देशित महासंपर्क अभियान के अंतर्गत जिले की प्रथम नागरिक शकुन सिंह और उनके पुत्र भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह सनी ग्राम कुसैला में वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह के आवास पर मनीष सिंह बह्मना के संयोजन में आयोजित जनसंपर्क बैठक में पहुंचे जहां शकुन सिंह जी ने युधिष्ठिर सिंह (सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य),प्रेम शंकर (प्रधानाचार्य मवई भान),राघवेंद्र सिंह अध्यापक,देवेंद्र कुशवाहा (अध्यापक),प्रमोद मिश्रा (डाक्टर) जी का अंग वस्त्र देकर आभार प्रकट किया व उपस्थित जनमानस को पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराया व सभी को आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा व मोदी जी के हाथो को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।

Advertisement
Full post

इस अवसर पर रमेश रावत प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सफीपुर,वरिष्ठ भाजपा नेता के डी त्रिवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफीपुर सौरभ बाजपाई राजा बेटा,रमेश रावत जिला पंचायत सदस्य,यशवंत सिंह प्रधान,शिवेंद्र सिंह गोलू,मनीष सिंह,रघुवंश मणि त्रिवेदी,शकूर प्रधान,मुसर्त अली प्रधान सहित करीब क्षेत्रीय एक दर्जन से ऊपर प्रधान व वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।