;
uttar-pradesh

स्टेडियम के बगल में निर्माणाधीन पार्क का डीएम और सीडीओ ने किया निरीक्षण

×

स्टेडियम के बगल में निर्माणाधीन पार्क का डीएम और सीडीओ ने किया निरीक्षण

Share this article
स्टेडियम के बगल में निर्माणाधीन पार्क का डीएम और सीडीओ ने किया निरीक्षण
स्टेडियम के बगल में निर्माणाधीन पार्क का डीएम और सीडीओ ने किया निरीक्षण

उन्नाव।

क्रिटिकल गैप्स योजनान्तर्गत ग्राम सरैया में स्टेडियम के बगल में निर्माणाधीन पार्क का जिलाधिकारी  अपूर्वा दुबे द्वारा मुख्य विकास अधिकारी  ऋषिराज के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग से बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण, पाथवे निर्माण, इन्टरलाॅकिंग कार्य, मैदान में घास लगाने का कार्य तथा पौधारोपण आदि की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी।

Advertisement
Full post

कार्यदायी संस्था द्वारा जानकारी दी गयी कि मनरेगा से रू0 18.78 लाख की लागत से बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण तथा क्रिटिकल गैप्स से रू0 41.27 लाख की लागत से पाथवे निर्माण, इन्टरलाॅकिंग कार्य, मैदान में घास लगाने का कार्य तथा पौधारोपण आदि कार्य निर्माणाधीन हैं। इस कार्य को आगामी दो माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि पार्क निर्माण का कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से नियत समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाए।इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सतीश चन्द्र राघवेन्द्रम, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश सिंह, सहायक अभियन्ता आरईडी रोहित पाल, जेई आरईडी प्रभाकान्त तिवारी, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र कुमार लोधी आदि उपस्थित रहे।