;
uttar-pradesh

बिजली संविदा कर्मी की इलाज दौरान हुई मौत

×

बिजली संविदा कर्मी की इलाज दौरान हुई मौत

Share this article
बिजली संविदा कर्मी की इलाज दौरान हुई मौत
बिजली संविदा कर्मी की इलाज दौरान हुई मौत

उन्नाव ।

जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में विगत दिनों  शहर के लखनऊ पब्लिक स्कूल के बाहर रखे ट्रांसफार्मर से ऑयल गिरने पर बाइक में लगी आग को बुझाते समय बिजली संविदा कर्मी व गार्ड झुलस गए थे। झुलसे कर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान हैलट में संविदा कर्मी की मौत हो गई। संविदा कर्मी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा गया । गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा और नारेबाजी की ।जानकारी के अनुसार  सदर विधान सभा क्षेत्र के ब्लॉक बिछिया के  डीह ग्राम सभा के  जवाहर खेड़ा गांव  के रहने वाला  सरवन प्रियदर्शिनीनगर स्थित पॉवर हाउस में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था। बीते दस जून को एल पीएस स्कूल के बाहर रखे ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए सरवन गया था।

Advertisement
Full post

[object Promise]

ट्रांसफार्मर के नीचे बाइक खड़ी कर फाल्ट सही कर रहा था। इसी दरम्यान ट्रांसफार्मर से नीचे गिरे ऑयल से बाइक में आग लग गई थी। आग को बुझाते समय सरवन व एक गार्ड झुलस गया था।घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख घायलों को हैलट रेफर कर दिया गया था। कानपुर हैलट अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से सरवन का उपचार चल रहा था लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और दिन पर दिन बिगड़ती गई और  उपचार के दौरान ही सरवन ने दम तोड़ दिया । सरवन की  मौत के बाद परिवार में कोहराम मच।गया। वही गुस्साएं परिजनों ने  शव को पीडी नगर स्थित विद्युत उप केंद्र के बाहर शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। परिजनों ने बताया कि एसएसओ की लापरवाही से सरवन की  मौत हुई है। उन्होंने कई मांगों को लेकर हंगामा काटा । मार्ग जाम होने की सूचना पर  फोर्स के साथ पहुंचे  सदर कोतवाली प्रभारी अश्वनी मिश्रा  ने परिजनों  को किसी तरह समझाया बुझाया  और जाम खुलवाया

इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता , नायब तहसीलदार तनवीर अहमद, भाजपा नेता अरुण सिंह  पी डी नगर स्थित विद्युत उप केंद्र पहुंचे और सड़क पर हंगामा कर रहे  परिजनों को समझा-बुझाकर उनकी मांगे बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सामने रखा। जिस पर उनकी मांगों को मानते हुए मृतक के परिजनों को 5 लाख  की चेक ,परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी 5 लाख  की चेक4000 पेंशन , नौकरी परिवार के  एक सदस्य को,पारिवारिक लाभ 30000, 2500 - 2500 रुपए  दो बच्चों को पेंशन मिलेगा। जिसके बाद परिजनो ने  शव को रोड से हटा लिया ।