उन्नाव।
जनपद के विभिन्न विकास खंडों में स्थित सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति, ओपीडी व्यवस्थाओं, संचारी रोग नियंत्रण अभियान से सम्बन्धित सामग्री की उपलब्धता व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की आकस्मिक जाँच जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा नामित किए गए अधिकारियों से माध्यम से करायी गयी।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया में 7, अचलगंज में 7, सिकंदरपुर सरोसी में 13, बीघापुर में 2, सुमेरपुर में 3, पुरवा में 2, असोहा में 20, हिलौली में 4, नवाबगंज में 6, हसनगंज में 3, औरास में 7, मियांगंज में 6, सफीपुर में 6, बांगरमऊ में 4, फतेहपुर चौरासी में 9 तथा गंजमुरादाबाद में 3 कुल 102 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। नोडल,नामित अधिकारियों की जाँच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ सत्यप्रकाश को निर्देश दिए हैं कि अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण लिया जाए तथा जाँच में जो खामियां पायी गयीं हैं, उन्हें तुरंत दुरुस्त कराकर सभी सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।उन्होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और शत प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए।