;
uttar-pradesh

मशीनरी स्टोर में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर राख

×

मशीनरी स्टोर में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर राख

Share this article
मशीनरी स्टोर में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर राख
मशीनरी स्टोर में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर राख

उन्नाव ।

जनपद के  अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में एक मशीनरी स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें देख मोहल्ले के लोगों ने सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती गई। इसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना के दो घंटे बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा आग से मशीनरी स्टोर में रखे प्लास्टिक पाइप समेत कीमती चीजें जलकर राख हो गईं। लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Advertisement
Full post

जानकारी के अनुसारकोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज कस्बा क्षेत्र कुसुंभी रोड पर स्वदेश गुप्ता पुत्र नारायण गुप्ता की नारायण मोटर्स नाम से दुकान है। आज सुबह मशीनरी स्टोर में रखे प्लास्टिक के पाइप में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के बाद लपटें निकलती देख आसपास मौजूद घरों में लोग बाहर निकले और घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। उधर मोहल्ले के लोग एकत्र होकर सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन आग बढ़ती रही।लोगों का आरोप है कि सूचना देने के दो घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। जिससे आग काफी तेज हो गई और स्टोर में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।

गामीनत यह रही कि आसपास के घरों में आग नहीं पहुंच सकी और कोई जनहानि नहीं हुई। अजगैन कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। आग बुझाने के पूरे प्रयास किए गए। घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। मशीनरी स्टोर के अंदर प्लास्टिक के भारी संख्या में पाइप रखे हुए थे। प्लास्टिक में आग लगने से आग तेज होती चली गई। भोर पहर का वक्त होने के चलते मोहल्ले के लोगों ने समय से आग बुझाने का पूरा प्रयास किया।