;
uttar-pradesh

उत्तर प्रदेश में हिन्दू जागरण मंच नेआदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग उठाई

×

उत्तर प्रदेश में हिन्दू जागरण मंच नेआदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग उठाई

Share this article
उत्तर प्रदेश में हिन्दू जागरण मंच नेआदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग उठाई
उत्तर प्रदेश में हिन्दू जागरण मंच नेआदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग उठाई

 

 

Advertisement
Full post

 

उन्नाव।

 नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक व हिन्दू जागरण मंच के प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में मंच के पदाधिकारियों ने  मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिट्रेट ज्ञापन सौंप के हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म आदिपुरुष को उत्तर प्रदेश में बैन करने की मांग की ।विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फ़िल्म के माध्यम से जन जन में प्रचलित वास्तविक रामकथा को विकृत करने का घृणित प्रयास किया गया है,फ़िल्म के पात्रों द्वारा आपत्तिजनक स्तरहीन संवादों के माध्यम से करोड़ो हिन्दुओ की भावनाओं को ठेस पहुचाने का काम किया गया हैं। अतः उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से इस फ़िल्म को उत्तर प्रदेश में बैन करने की मांग की है।

क्योंकि फ़िल्म में संवाद लिखने वाले लोग चौतरफा आलोचना होने के बावजूद अभी भी बेशर्मी से ऐसी सड़कछाप भाषा को आधुनिक भाषा बताकर उसका बचाव कर रहे हैं।नई पीढ़ी के लिए ऐसा सिनेमा उन्हें मूल रामकथा पर भ्रमित करने वाला हैं।ऐसे में सेंसर बोर्ड की भी भूमिका संदिग्ध दिखती है जो ऐसी फिल्मो को हरी झंडी दे देते हैं। उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की है कि सेंसर बोर्ड पर भी नकेल कसी जाए क्योंकि कब तक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सिर्फ सनातन हिन्दू धर्म को टारगेट किया जाता रहेगा ।

इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,राघवेंद्र पांडेय ,सुरेश सिंह ,विकास सिंह सेंगर,मनीष अवस्थी  ,अखिल  मिश्रा  ,अभी मिश्रा ,विष्णु गुप्ता ,अभिषेक ,धर्मेंद्र , जीतू मिश्रा,शिवम् ,विमल दीक्षित ,शैलेन्द्र ,राहुल राम ,अमित शुक्ल ,योगेंद्र तिवारी ,अमित तिवारी,धुन्नी सिंह ,गौरव बाजपेई ,केतन अवस्थी ,अंशू शुक्ल ,सतीश तिवारी ,शुशील तिवारी ,वाशु आचार्य ,हिमांशु शर्मा ,शुभम , आलोक शुक्ल ,मनोज कुमार,दीपू तिवारी आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।