[object Promise]
उपेंद्र कुशवाहा
कुशीनगर : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं के परिणाम का एलान किया गया। इंटर की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेंट थ्रेसेस स्कूल पडरौना में पर्णिका राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कुशीनगर : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं के परिणाम का एलान किया गया। इंटर की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेंट थ्रेसेस स्कूल पडरौना में पर्णिका राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पर्णिका राय ने बताया कि आगे की पहली तैयारी नीट की परीक्षा में बैठना है। डॉक्टर बनकर जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत कुछ करने की इच्छा है।
पर्णिका ने अपने सभी गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि मैंने 11वीं और 12वीं के परीक्षा की तैयारी के लिए किसी भी ट्यूशन का सहयोग नही लिया। घर पर ही एक निश्चित समय के साथ पढ़ाई की और पूरी तैयारी किया। परिणाम आने के बाद पर्णिका के बाबा मार्कण्डेय राय, पिता सूर्य प्रकाश राय, माता अनीता राय और भाई आदर्श पराशर ने मिठाई खिलाया और बधाई दी।