उन्नाव ।
जनपद के गंगाघाट थाने में तैनात कोतवाल राघवेन्द्र सिंह परमिशन लेकर किसी काम से हरदोई जा रहे थे। बेनीगंज के पास डीसीएम की कार में सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार इंस्पेक्टर समेत एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पर हरदोई पुलिस ने दोनों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वही साथी युवक का उपचार चल रहा है। इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 1996 में आरक्षी पद पर नियुक्ति हुई थी और वह जालौन जिले के ग्राम मिर्जापुर पोस्ट अमखेड़ा थाना माधवगढ़ के रहने वाले थे। पिछले 2 दिसम्बर 2021 में कानपुर से ट्रांसफर होकर उन्नाव में तैनाती मिली। उन्नाव में पहली पोस्टिंग एसएसआई पद अचलगंज थाना में मिली थी ।
एक सप्ताह बीतने के बाद एसपी ने दही थाना 4 जनवरी 2022 को प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी। करीब डेढ़ साल दही थाने में तैनाती के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बीते 9 जून को गंगाघाट कोतवाली भेजा जहां आज सुबह परमिशन लेकर किसी काम से हरदोई जा रहे थे। इसी दौरान हरदोई से बेनीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चौकी इलाके में उनकी कार की डीसीएम से टक्कर हो गई।हादसे मे इंस्पेक्टर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना होने से कार में सवार शुक्लागंज निवासी साथी नीलकमल दीक्षित भी घायल हो गये। एक्सीडेंट की सूचना पर हरदोई पुलिस ने आनन-फानन उपचार के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस को सूचना मिली तो हसनगंज दीपक सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी ट्रामा सेंटर पहुंचे। उपचार के दौरान इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह मौत हो गई। नीलकमल का उपचार चल रहा है।
पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर दी गई अंतिम विदाई-
निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल लाया गया। जहां पर पूर्व से मौजूद विधायक सदर पंकज गुप्ता, डीएम अपूर्वा दुबे एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना , एसएसपी शशि शेखर सिंह एवं सभी सर्किलो के सीओ व पुलिसकर्मियों द्वारा पार्थिव शरीर पर रीथ व पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई तथा सेरेमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा शोकाकुल परिवारीजनों को सांत्वना देते हुए हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात पार्थिव शरीर को राजकीय वाहन मय सुरक्षा गार्द के परिजनों के साथ निज निवास हेतु रवाना किया गया।