[object Promise]
उपेन्द्र कुशवाह
पडरौना,कुशीनगर : लाकडाउन के बीच में जहा रोजगार खत्म हो गये हैं वही गरीबी छात्रो को इस साल छात्रवृति भी नहीं मिल पाया है, ऐसे में अगले सेमेस्टर या अगली कक्षा का फिस कहा से लायेंगे, बहुत बडी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जबकि गांव गरीब किसान मजदूर मजबूर लोग अपने बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए फिस कहा से लायेंगे ।
इस सिलसिले में योगी सरकार इतनी योजनाओं को चला रही अम्बानी अडानी का पैसठ हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया तो लाखो गरीब छात्रों का शुल्क क्यो नही मांफ कर रही । तहसील अप डाउन के बीच इसी लाकडाउन के बीच यूएनपीजी कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष रामलखन यादव ने छात्रवृत्ति व शुल्क प्रती पुर्ती व ऐडमिशन शुल्क माफी की मांग की है।