img

Lok Sabha Election 2024 : 5 साल की गारंटी देने आया हूं , अगले 5 वर्षों में इन योजनाओं से एक भी गरीब छूटेगा नहीं : PM MODI

भदोही। PM MODI आजमगढ़ और जौनपुर में रैली खत्म कर भदोही पहुंचे। आजमगढ़ और जौनपुर में रैली खत्म कर भदोही पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

PM MODI ने मैं काम गिनाने नहीं आया हूं, बल्कि मैं अगले 5 वर्षों में और क्या होगा, उसकी गारंटी देने आया हूं। उत्तर प्रदेश में 2.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि के 70 हजार करोड़ रुपये मिल चुके हैं।

PM MODI के काम क्या है ये आप सब जानते हैं इसलिए मैं काम गिनाने नहीं आया हूं। अगले 5 वर्षों में और क्या होगा मैं आपको उसकी गारंटी देने आया हूं। अगले 5 वर्षों में इन योजनाओं से एक भी गरीब छूटेगा नहीं।

सपा सरकार में हर जिले का अलग माफिया। एक जिला-एक माफिया था। हर जिले में अलग माफिया का साम्राज्य। हर जिले में इन लोगों ने एक-एक माफिया को ठेके पर देकर रखा था।

यहां व्यापारी सुरक्षित नहीं था… लेकिन जब से योगी जी आए हैं और उनके साथी सरकार में है, पूरा माहौल बदल गया है। अब जनता नहीं डरती, माफिया डरते हैं।

कांग्रेस का तो पहले से ही उत्तर प्रदेश में कोई वजूद नहीं था। सपा भी मान चुकी है कि इस चुनाव में उसके लिए कुछ भी बचा नहीं है।

सूपड़ा साफ हो गया है इसलिए भदोही में ये सपा वाले मैदान छोड़कर ही भाग गए हैं। भदोही में सपा कांग्रेस के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया इसलिए ये भदोही में सियासी प्रयोग कर रहे हैं।