यूपी में जान की भीख मांग रहे माफिया

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

यूपी में जान की भीख मांग रहे माफिया

यूपी में जान की भीख मांग रहे माफिया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि अगर डबल इंजन की सरकार के पैसे को बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्त तक पहुंचाना है तो निकायों में भाजपा का पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाना होगा। पूर्ववर्ती सरकारों पर हमलावर हुए योगी ने कहा है कि प्रदेश में माफिया का मन बढ़ने की वजह जातिवाद की राजनीति थी। जनता ने जब उस राजनीति को नकारा तो जो माफिया पहले सीना तानकर चलते थे, वह आज गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं। जिन युवाओं के हाथों में पहले तमंचा लहराता था सरकार आज उन्हें टैबलेट दे रही है। पूर्व में व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी और आज उन्हें 10 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा से सुरक्षित किया जा रहा है। यही परिवर्तन है, जिसे हर प्रदेशवासी महसूस कर रहा है।

राप्तीनगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में शुक्रवार को आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री योगी ने पिछले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि वह प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए व्यस्त थे, बावजूद इसके जनता ने उन्हें एक लाख पांच हजार वोट से जिताया। ऐसा इसलिए संभव हो सका कि मतदाता हमारे चुनाव को अपना चुनाव मानता है। इसी आधार पर मैं कह सकता हूं कि डॉ. मंगलेश जीतकर महानगर के महापौर बनेंगे।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर में विश्वस्तरीय शहर बनने की क्षमता है। यहां जल निकासी की उत्तम व्यवस्था, अंडरग्राउंड केबलिंग व हर गली में स्ट्रीट लाइट हो और शहर शोहदों व कूड़े के ढेर से मुक्त होकर स्मार्ट, सुरक्षित व सुंदर दिखे, इसके लिए भाजपा प्रत्याशी डा. मंगलेश का जीतना बहुत जरूरी है। जनसभा को महापौर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, सांसद रवि किशन, राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद व रमाकांत निषाद ने भी संबोधित किया। संचालन चिरंजीव चौरसिया ने किया।

मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा में अलग बने मंच पर बैठे सभी पार्षदों का नाम लिया और मौजूद लोगों से उन्हें जिताने की अपील की। इसी क्रम में उन्होंने आश्वस्त किया कि भाजपा का पूर्ण बहुमत बनने पर निगम का एक-एक पैसा विकास कार्यों पर खर्च होगा। हर गरीब का मकान पक्का बनवाया जाएगा। उन्हें शासन की हर योजना से जोड़ा जाएगा।

source- dainik jagran 

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश