img

Bijnor News Today : बिजनौर जिले के गांव जटपुरा बौंडा के निकट मार्ग दुर्घटना में सड़क पर एक शराब भरी मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। डीसीएम में शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गई। हादसे में ड्राइवर सुनील भी घायल हो गया।

हादसे के दौरान मार्ग पर बिखरी शराब की बोतलों पर वहां से गुजर रहे राहगीरों का मन ललचा गया। बड़ी तादाद में पियक्कड़ ट्रक पर टूट पड़े लोग जेबों में भर-भरकर शराब की बोतलें ले जाने लगे। लेकिन वहीं पास में घायल पड़े ड्राइवर मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की और लोग शराब की बोतलें लूटने में लगे रहे। यहां तक वहां गुजर रहे लग्जरी वाहन सवार लोगों ने भी बोतलें लूटनी शुरू कर दी।

दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के मंडावली क्षेत्र का है। काशीपुर फैक्ट्री से अंग्रेजी शराब लेकर उत्तराखंड चंबा जा रहा था। गांव जटपुरा बौंडा के पास रात्रि में एक डंपर ने डीसीएम को टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी। डीसीएम में शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गई। हादसे में ड्राइवर सुनील भी घायल हो गया।

इसी दौरान मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने की जगह शराब की बोतलें लूटनी शुरू कर दी।. लोगों ने जमकर शराब की बोतलें लूटीं. वहीं घायल ट्रक चालक मदद मांगता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किसी तरह घायल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शराबियों को खदेड़ा. इसके बाद घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में घायल ट्रक चालक का इलाज चल रहा है. चालक की ओर से हादसे की रिपोर्ट मंडावली थाने में दर्ज कराई गई। इस घटना की सूचना आबकारी विभाग की दे दी गई है।