उन्नाव।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं आज उन्नाव के लोगों से प्रदेश के लोगों से यह कहने आया हूं आज जो लड़ाई है अच्छे बनाम बुरे की है आज लड़ाई दंगाई प्रदेश बनाने वालों से सच्चाई की है आज लड़ाई उनसे है जो हिंदुस्तान को प्रदेश को आग में झोकना चाहते हैं यह बात उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बांगरमऊ के श्यामकला रिसॉर्ट में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में कही।
श्री पाठक ने आगे कहा माननीय प्रधानमंत्री जी जो अभिभावक के रूप में सबके विकास सबके जीवन स्तर में बदलाव लाना चाहते हैं मैं आपके बीच कहकर जाता हूं सभी लोगों को जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर कमल का झंडा लेकर निकलना चाहिए कि हमारे नेता मोदी जी हैं मोदी जी ने भारत के सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया है आप पूछेंगे कैसे इसके पहले क्या होता था पाकिस्तान आकर भारत पर हमला करता है और और कांग्रेश हिंदुस्तान के गरीब जनता के पैसे से उसको बिरयानी खिलाने का काम करती थी लेकिन पुलवामा में जब अटैक हुआ तो प्रधानमंत्री जी ने केवल चेतावनी नहीं दी कांग्रेसियों की तरह, पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर आतंकियों के 400 अड्डों को तहस-नहस करने का काम हमारी सेना ने किया।
सपा पर हमला बोलते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा बच्चियों का रेप हुआ तो उनके पिता कहते हैं लड़कों को माफ कर देना चाहिए बच्चों से गलतियां हो जाती है मथुरा में 3 दिन गोली चली अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई लेकिन हमारी सरकार में अपराधी कहते हैं हमें जेल में डाल दो।
इसी सम्मेलन में बोलते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा 2014 के पहले जातिवाद परिवारवाद आतंकवाद देखा है इसके साथ ही पत्रकार बंधुओं की हत्याएं भी देखी हैं आज अटक से कटक तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक कोई आतंकवाद नहीं है उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा। उन्नाव में सबसे अधिक विकास हुआ। मैं यह कहता हूं 350 एमपी मोदी जी लोकसभा लेकर जाने वाले हैं उत्तर प्रदेश में 80 की 80 लोकसभा सीट जीतकर जायेंगे।
जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा हम सब सेवक की भूमिका में कार्य करते हैक हमारे सारे नेता आप सब मालिकों को हिसाब देने आ रहे है हमारे अतिथि आज व्यापारियों को हिसाब देने के लिए आए हैं। पहले की सरकार में व्यापारी की कमाई पर अपना हिस्सा समझने वाले सपाइयों को उखाड़ फेंकने में व्यापारी बंधुओं का बहुत बड़ा योगदान है।विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा देश और प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा है सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी है जिसके व्यापारी बंधुओं को राहत मिली है इसके पहले सपा की सरकार की गुंडा गर्दी और उगाही को आप सब देख चुके हैं।विधायक पंकज गुप्ता ने कहा राजनीति में वैसे ही कर्म और धर्म की आवश्यकता है जैसे पूजा पाठ करने में। पहले अपराधी पर कार्यवाही वोट बैंक देखकर होती थी योगी आदित्यतनाथ जी की सरकार में निर्णय वोट बैंक के आधार पर नहीं होता है। अपहरणकर्ताओं को सैफई के घर में शरण देकर उगाही करवाकर छुड़ाने का कार्य करते थे एक बार फिर से ऐसे सपाइयों को हमारे व्यापारी भाई उन्हें घर भेजने का कार्य करेंगे ।
महा संपर्क अभियान 2023 के क्रम में लोकसभा स्तर पर होने छह कार्यक्रमों में एक व्यापारी सम्मेलन बांगरमऊ विधानसभा स्थित श्यामकला रिसॉर्ट में कार्यक्रम संयोजक राकेश कृष्ण साहू के संयोजन में आयोजित किया गया कार्यक्रम में जिले के कोने कोने से बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु पहुंचे। मंच पर मुख्य अतिथि के पहुंचने पर व्यापारी बंधुओं जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व्यापारी सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन और विकास गुप्ता ने किया।सांसद साक्षी जी महाराज जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार विधायक श्रीकांत कटियार पंकज गुप्ता आशुतोष शुक्ला भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरजा शंकर गुप्ता क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य पुनीत गुप्ता महा संपर्क अभियान 2023 के जिला संयोजक जिला महामंत्री कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष राकेश कृष्ण साहू भाजपा नेता शशांक सिंह सनी चौधरी हिमांशु सिंह सहित वरिष्ठ व्यापारी मंच पर उपस्थित रहे