नवाबगंज/उन्नाव।
लखनऊ-कानपुर हाईवे की नवाबगंज सीएचसी का शुक्रवार को न्यायिक हसनगंज एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई डाक्टर स्टाफ सहित संविदा कर्मी और टेक्नीशियन अनुपस्थित मिले है। गन्दगी को लेकर प्रभारी को लगाई फटकार एसडीएम ने जिसकी रिपोर्ट डीएम को भेजने की बात कही।प्रदेश की राजधानी को जाने वाले नवाबगंज हाईवे के पास बनी जिले की इकलौती सीएचसी मे अनियमितता का बोलबाला है। यहां पर दवाएं कभी पूरी नही मिलती है,पैथोलॉजी एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड की जांच नही होती है। जबकि मशीनरियां धूल खा रही है। इसी के साथी ही खून की जांचे भी लगभग बाहर से ही करवाई जाती है। फैक्चर हो जाने पर न तो यहां आर्थोपेडिक ही है, न ही प्लास्टर का सामान उपलब्ध है। यहां एआरवी लगवाना है तो सिरींज बाहर से लाने पड़ेगी,इस सीएचसी मे सुविधा के नाम पर सब कुछ बाहर से ही लेकर आना पड़ता है। वही मार्ग दुर्घटना व अन्य मामलो मे घायलो को बगैर प्राथमिक उपचार के घांवो पर पट्टी लपेट कर रेफर कर दिया जाता है। हालाकि शुक्रवार को 9.30 बजे डीएम के निर्देश पर न्यायिक एसडीएम रामदेव निषाद जब सीएचसी पहुचे तो लगभग स्टाफ नही पहुचा था वही परिसर में गंदगी देख प्रभारी डा अरुण कुमार को लगाई फटकार।
बताते दे कि गर्मिय़ों मे सरकारी अस्पताल को सुबह 8 बजे से दो बजे तक खोला जाता है। लेकिन यहां पर डाक्टर ही 10 बजे के बाद आते है। ऐसे मे मरीजों को डाक्टर और इलाज कैसे मिले। निरीक्षण के दौरान डा.शैलेंद्र अस्थाना,डा.राजकुमार गौतम,डा.रुचि त्रिपाठी,डा.गरिमा तिवारी,संविदा कर्मी व लैब टेक्नीशियन मे विजय कुमार,जितेंद्र यादव,मनीष,आरती देवी,आटीएस सरवन कुमार,ब्वाक प्रोग्राम मैनेजर मलखान सिंह,संगीता गौतम,आयुष्मान कार्ड मे रामनरेश अनुपस्थित मिले। इसके अलावा संजीव सक्सेना,डा.अखिलेश विक्रम,डा.ऋचा श्रीवास्तव 10.50 पर अस्पताल पहुचे।निरीक्षण के दौरान डा.प्रियंका,डा.रविशेष,डा.अंकिता,डा.जियायुल हक मौजूद मिले।न्याययिक एसडीएम हसनगंज रामदेव निषाद ने बताया कि डीएम के निर्देश पर निरीक्षण किया गया है जिसकी रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जाएगी।अब देखना यह होगा कि क्या निरीक्षण का असर पड़ेगा या नहीं,पूर्व में हुए डिप्टी सीएम के निर्देश का नही हुआ था असर प्रभारी सहित अन्य स्वास्थ कर्मी करते थे अपनी मनमानी।