उन्नाव ।
लखनऊ सिविल कोर्ट में गोलीकांड के बाद जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह और राजेश पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर ने भारी पुलिस बल के साथ जिला एवं सत्र न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी एंट्री गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया तथा बिना जांच के किसी को भी न्यायालय परिसर में प्रवेश न देने तथा हर व्यक्ति को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर ही प्रवेश देने के निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को जांचा गया एवं सभी संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।