अलीगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में लॉकडाउन 5.0 यानी अनलॉक 1.0 के पहले दिन एक जून से रेल सेवा बहाल होने पर भी संचालन पटरी पर नहीं है। दिल्ली से हावड़ा रूट की एक प्रमुख ट्रेन महानंदा महानंदा एक्सप्रेस को आज रद कर दिया गया। जिससे इसमें यात्रा करने का आरक्षण कराने वाले हजारों यात्री निराश हैं। उनको घंटों पहले रेलवे स्टेशन पहुंचा काफी खल रहा है।
महानंदा एक्सप्रेस को सोमवार को प्रात: नौ बजे अलीगढ़ पहुंचना था। इसमें सवार होकर आगे का सफर करने की तैयारी में यात्री सुबह सात बजे ही स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन उनका निराशा हाथ लगी है। अब अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज की पहली ट्रेन करीब 12:30 बजे लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म दो पर पहुंचेगी।
रेलवे ने फिलहाल अलीगढ़ में गोमती एक्सप्रेस के साथ पूर्वा एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस व महानंदा एक्सप्रेस के अलावा तीन स्पेशल ट्रेनों को ठहराव दिया है। इसके कारण रविवार से ही स्टेशन पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी जुटे हुए थे।
सोमवार से लॉकडाउन 4.0 के समाप्त होते ही दिल्ली हावड़ा मार्ग पर कई ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। ट्रेनों का संचालन शुरू होने को लेकर अलीगढ़ जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी थीं। सफर करने वाले यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। स्टेशन पर गोले बनाए गए हैं। स्टेशन से जाने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है।
दिल्ली हावड़ा मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में लखनऊ-दिल्ली गोमती एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार-नई दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस का स्टापेज अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर है। दोनों अपडाउन ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेंगी। पहले ही दिन महानंदा एक्सप्रेस के रद होने से यात्री काफी निराश हैं।