UP Board 12th Result: यूपी बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, देखें टॉपर की लिस्ट

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

UP Board 12th Result: यूपी बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, देखें टॉपर की लिस्ट

UP Board 12th Result:


UP Board 12th Result:  यूपी बोर्ड की तरफ से 12वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम  चुके हैं। इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए 27.5 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था और 16 फरवरी से लेकर 04 मार्च तक 12वीं क्लास की परीक्षा हुईं थी।  इस बार 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी ने टॉप किया है। प्रियांशी को 600 में 590 अंक मिले हैं। वहीं, 12वीं में शुभा छापरा ने टॉप किया है। उन्हें 500 में 494 अंक मिले है। 

बता दें 10वीं-12वीं की परीक्षा में इस बार करीब 58 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। एक विषय या फिर दो विषय में फेल हुए छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। जबकि दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को फेल ही माना जाएगा।

देखें टॉपर की लिस्ट -

10वीं की परीक्षा के 5 टॉपर

प्रियांशी सोनी- 590/600
कुशाग्र पांडेय-587/600
मिश्कत नूर-587/600
कृष्णा झा-586/600
अर्पित गंगवार-586/600

इंटर की परीक्षा के टॉपर

शुभ छापरा- 489/500
सौरभ गंगवार- 486/500
अनामिका- 486/500
प्रियांशु उपाध्याय-485/500
खुशी-485/500

अगर आपने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा है तो आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश