img

[object Promise]

बागपत। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम शनिवार को जारी हो गए। इस साल के परीक्षा परिणामों में बागपत का परचम लहरा गया। 10वीं और 12वीं दोनों ही बोर्ड के टॉपर बागपत के ही हैं। खास बात यह है कि दोनों एक ही स्कूल के छात्र हैं। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।

[object Promise]
UP Board Result 2020 में  बागपत का परचम लहराया, श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की हाईस्कूल में रिया, इंटर में अनुराग अव्वल

यूपी बोर्ड के 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। 10वीं की टॉपर रिया जैन और 12वीं के टॉपर अनुराग मलिक एक ही स्कूल से हैं। दोनों श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज के छात्र हैं। पिछले साल भी इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली तनु तोमर इसी स्कूल की स्टूडेंट थी।

[object Promise]
UP Board Result 2020 में  बागपत का परचम लहराया, श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की हाईस्कूल में रिया, इंटर में अनुराग अव्वल

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले 20 स्टूडेंट्स के नाम पर उनके घरों तक सड़क बनाने का ऐलान किया है। डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 20 टॉपर्स के नाम पर सड़क बनेंगी, चाहे वे किसी भी बोर्ड के हों।