INSPECTOR SITTING WEARING UNDERWEAR: उन्नाव, अचलगंज थानाक्षेत्र के गांव कोलुहागाड़ा में चंद्रिका माता का पौराणिक मंदिर है। मंदिर परिसर में पुलिस चौकी भी है। मंदिर में इस समय भागवत कथा चल रही है। सुबह भगवत कथा सुनने के लिएं काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। व्यास जी कथा सुना रहे थे।
उसी समय चौकी इंचार्ज रामनिवास यादव केवल अंडर वियर पहनकर अपने कमरे से बाहर बरामदे में कुर्सी पर बैठ कर मोबाइल चलाने लगा। एक व्यक्ति ने टोका और लुंगी या तौलिया लपेटने को कहा लेकिन उसने अनसुनी कर दी। किसी व्यक्ति ने चैकी इंचार्ज की इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Unnao Police : चौकी प्रभारी ने बेशर्मी की हदें की पार, अंडरवियर पहने भागवत कथा के दौरान महिलाओं के बीच बैठे रहे। pic.twitter.com/xQmH4cOt47
— Ammar Khan (@AmmarSageer) May 26, 2024
वीडियो चर्चा में आने के बाद यूपी पुलिस की जमकर निंदा हो रही है। लोग दरोगा के इस हरकत से नाराज हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दरोगा के सामने बैठी महिलाएं खुद शर्म के मारे अपना मुंह फेर रही हैं, जबकि दरोगा को बिल्कुल भी शर्म नहीं आ रही है।
इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं, सीओ बीघापुर माया रॉय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।