;
uttar-pradesh

भगवंतनगर विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई

×

भगवंतनगर विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई

Share this article
भगवंतनगर विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई
भगवंतनगर विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई

उन्नाव।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी के नेतृत्व के नेतृत्व वाली सरकार अपने सफलतम 9 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष के पूर्ण होने पर भा ज पा द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान 2023 के क्रम में भगवंतनगर विधानसभा की परिमल वाटिका में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा भारत ने बीते 9 सालों देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा। देश के सभी नागरिक इस अभूतपूर्व विकास के साक्षी रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है एवं विश्व को मार्ग दिखा रहा है।

Advertisement
Full post

भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है।विधायक भगवंतनगर ने मोदी और योगी सरकार के द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं मुफ्त आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन बिजली कनेक्शन, किसान सम्मान निधि कन्या विवाह योजना आदि दर्जनों योजनाएं गिनाते हुए अपना रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत किया और कहा मैंने इस सवा साल के कार्यकाल में विधायक निधि से अपनी विधानसभा की अचलगंज सीएचसी में 32 लाख से एक्सरे मशीन, 1 लाख से वाटरकूलर सबमर्सिबल पंप इटौली के इंटर कॉलेज में, शिवरतन खेड़ा ओसियां पोरई सहित आधा दर्जन गांवों में इंटरलॉकिंग 548 सौर ऊर्जा लाइट लग चुकी है। 24.90 लाख से आजाद जन्मस्थली बदरका में पुनर्निर्माण व पुस्तकालय निर्माण बंथर, बंडहमीरपुर, दावतपुर, भदोही, सिकंदरपुरकर्ण, ब्रह्माखेड़ा, त्रिपुरारपुर, बक्सर, झब्बाखेड़ा, सराय पंसारी में बरातशालाओं का निर्माण चल रहा है।सरकार द्वारा क्षेत्र में त्वरित योजना से  11 सड़कें अन्य 24 सड़कें बनाई जा चुकी हैं 198 छोटी टूटी फूटी सड़कों का मरम्मतीकरण दूलीखेड़ा, रामचरामऊ, मेंहदीनगर में पुल का निर्माण चल रहा है।

आजाद चौराहे से लोहचा तक के मार्ग में बंथर और बदरका में पड़ने वाले संकरे मार्ग को 4.5 करोड़ से चौड़ीकरण 44 करोड़ से बिहार बक्सर मार्ग चंद्रिका माता में सेल्फी पॉइंट प्रस्तावित है।विधायक ने बताया बीघापुर में बना 100 शैय्या का अस्पताल शीघ्र शुरू होगा माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेरे पत्र को लेकर प्रमुख सचिव को दे दिया है वहां   इसे जल्द से जल्द स्टाफ भेजकर शुरू करने को कहा गया है।विद्युत समस्याओं के निस्तारण के लिए बीघापुर उपकेंद्र में प्रत्येक बुधवार पुरवा और गोकुल बाबा के अधिशाषी अभियंता बैठेंगे।

पत्रकार वार्ता के पूर्व भगवंतनगर विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक भी आयोजित की गई ।जिसमें विधानसभा के पूर्व वर्तमान सभी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।भाजपा उन्नाव द्वारा जिले की बांगरमऊ विधासभा में कार्यकर्ता  बैठक व पत्रकार वार्ता यशोदा कुंज लॉन में, सफीपुर विधानसभा कार्यकर्ता की बैठक व पत्रकार वार्ता विधायक कार्यालय सफीपुर में ,मोहान विधानसभा  की कार्यकर्ता  बैठक विधायक कार्यालय मोहान में, उन्नाव विधानसभा की कार्यकर्ता  बैठक  जिला भाजपा कार्यालय  व पत्रकार वार्ता सदर विधायक के कैंप कार्यालय में, पुरवा विधानसभा की कार्यकर्ता  बैठक कंचनपुर कार्यालय उन्नाव में आयोजित की गई।

भगवंतनगर की पत्रकार वार्ता में विधायक आशुतोष शुक्ला सहित जिला महामंत्री आशीष बाजपेई अटल पूर्व जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ दीक्षित जिला मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद संजय शुक्ला मंडल अध्यक्ष आशीष बाबा लोधी, विनय सिंह, अतुल पटेल, विद्याभाषकार आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।