उन्नाव ।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मनिकापुर सुमेरपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवम् खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे सी एच ओ विकास विमल ने लोगो को योग करने के फायदे बताए।खुशहाल परिवार दिवस प्रत्येक माह की 21 तारीख को मनाया जाता है।जिसमे लोगो को परिवार नियोजन संबंधित सभी जानकारी एवम् लाभार्थी की स्वेच्छा अनुसार सही विधि का चयन करके परिवार नियोजन में सक्रिय भूमिका निभाती है तथा अन्य जनमानस को परिवार नियोजन के फायदे बताए गए ।विश्व योग दिवस के दिन पूनम आशा मनिकापुर मनोरमा आशा मनिकापुर सोमवती आशा संझामऊ आंगनवाड़ी सबाना बेगम एवम सावित्री देवी उपस्थित रही।