योगी सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की शुरू की तैयारी

जनसंदेश ऑनलाइन ताजा हिंदी ख़बरें सबसे अलग आपके लिए

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की शुरू की तैयारी

योगी सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की शुरू की तैयारी


देश- युवा रोजगार के लिए परेशान है। महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और युवाओं के पास धन अर्जित करने का कोई जरिया नहीं है। वहीं अब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे पर काम शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(chief minister Yogi Adityanath) ने युवाओं को रोजगार देने के परिपेक्ष्य में मिशन रोजगार अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने आने वाले चार से पांच साल में दो करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।
लखनऊ कौशल महोत्सव(Lucknow Kaushal mahotsav) को सम्बोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(uttarpradesh chief minister Yogi adityanath) कहते हैं यूपी का कौशल विकास हो रहा है। आज उत्तरप्रदेश देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सरकार ने सीएम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग शुरू की है। इससे साढ़े सात लाख युवाओं को लाभ होगा। इसके तहत विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को मानदेय दिया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को रोजगार से जोड़ना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने जब कौशल विकास योजना(Kaushal vikas yojana) का शुभारंभ किया। तो लोगों को लगा इससे क्या होगा। लेकिन समय बदला और इस योजना ने लोगों को रोजगार और नई पहचान दी। राज्य में बीते कई सालों से युवाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। पीएम कौशल विकास योजना के तहत राज्य के 16 लाख युवाओं का विकास हुआ है।

Around The Web

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश